जांजगीर जिला के शिवरीनारायण में बुधवार की शाम पक्षों में जमकर विवाद हुआ| इसी दौरान दोनों पक्षों ने हसिया से एक दुसरे पर हमला कर दिया| हमले में एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए| दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष शिवरीनारायण के जोगीडीपा वार्ड के रहने वाले हैं| राजेश सारथी ने शिकायत में बताया की 14.11.2023 को रात करीब 20:30 बजे उसका दामाद नरेन्द्र साहू महिला गार्डन के पास गया था| जिसे विक्रम सारथी अश्लील गाली गलौज कर मारपीट कर रहा था। जिसका बीच बचाव करने जाने पर उसे भी अश्लील गाली गलौज किया और वहीं पास रखे ईट, पत्थर से मेरे सिर पर मारा है, जिससे खून निकल रहा है। उसकी पत्नि रूखमणी सारथी भी बीच बचाव करने गई थी, जिसे विक्रम सारथी अपने हाथ में रखे हसिया से मारा जिससे उसकी पत्नि के दाहिने हाथ में चोट लगा है, खून निकलने लगा |
इसी तरह दुसरे पक्ष के विक्रम सारथी ने शिकायत दर्ज़ कराई की 14.11.2023 रात्री लगभग 20:45 बजे मेला ग्राउंड के चौक के पास खड़ा था। वहीं पास अन्य लोग लड़ाई झगड़ा हो रहे थे उसी समय नरेन्द्र सारथी आया जिसे मै रोककर कहां जा रहा है कहकर पूछने पर यहीं व्यक्ति है जो लड़ाई झगड़ा कर रहा था, कहकर अश्लील गाली गलौज कर अपने हाथ में रखे हसिया से मेरे सर पर मारा और उसके ससुर राजेश सारथी और उसकी पत्नि फोटकी सारथी हाथ मुक्का से मारपीट किये जिससे उसे चोट लगा है सर से खून निकलने लगा।