तेज रफ्तार हाईवा ने एक यात्री सवार ऑटो पर मारी जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौत

 सीधी

मध्य प्रदेश के सीधी से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर है. चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग घायल हैं. बता दें. तेज रफ्तार हाईवा ने एक यात्री सवार ऑटो पर जोरदार टक्कर मारी है. घटना सीधी रीवा हाइवे के बीच बढ़ौरा के समीप घटित हुई है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती गया.चुरहट थाना अंतर्गत सेमरिया चौकी की घटना बताई जा रही है.

See also  MP में 2003 की मतदाता सूची में नाम पता करना अब आसान, एमपी ऑनलाइन और CSC करेंगे मदद