Friday, November 22, 2024
spot_img

पामगढ़ में रजाई गद्दे की दुकान में लगी भयानक आग, पूरा दुकान जलकर हुआ खाक, देखें विडियो

जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज सुबह 7:30 बजे के आसपास पोस्ट ऑफिस के पास स्थित एक रजाई गद्दे की दुकान में भयानक आग लग गई| जिससे दुकान का सामान जलकर पूरा खाक हो गया। दुकान में जब आग लगी उसे दौरान घर में तीन बच्चे और पति-पत्नी मौजूद थे। घटना में किसी तरह प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। दुकान संचालक के अनुसार 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़े :-कोसीर में एक और मौत, संख्या बढ़कर हुई 3, 100 से अधिक ग्रामीण डायरिया की चपेट में


दरअसल पामगढ़ पोस्ट ऑफिस के पास बिहार के दरभंगा जिले से आए दो भाइयों यहां पर जयपुरी सोफा रिपेयरिंग की दुकान का संचालन करते हैं। दुकान के संचालक मोहम्मद वकीफ ने बताया कि आज सुबह 7:30 के आसपास वह रुई धुनाई के लिए अपनी मशीन चालू कर रहा था इसी दौरान डीजल मशीन से चिंगारी उठी। इस समय घर में पति-पत्नी के अलावा उनके छोटे-छोटे तीन बच्चे भी थे। रूई में लगी आग को सभी ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बढ़ती चली गई, आसपास मदद के लिए उसने आवाज लगाई लेकिन सड़क पर कोई व्यक्ति नहीं था। धीरे-धीरे आग विकराल रूप लेती चली गई। किसी तरह सभी बच्चों को दुकान से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। दुकान में लगभग 7 लाख का सामान जलकर खाक हो गया साथ ही नगद 20 हजार रुपए और 20-20 हजार रुपए के 2 मोबाइल भी आग में जल गए।
आग इतनी भयानक थी कि उससे निकलने वाला धुआं आसपास 10 किलोमीटर तक दिखाई दे रहा था । देखते ही देखते लोगों की भीड़ सड़क पर उमड़ आई। रजाई गद्दे की दुकान के बगल में ही एक पानी पाईप और पम्प की दुकान है। आग की लपटे उनकी दुकान में पहुंचनी शुरू हो गई थी| दुकान संचालक ने परिजनों के साथ मिलकर दुकान में रखे सामान को बाहर निकाल। जिससे उसका सामान बच पाया | खबर लिखे जाने तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की ड्यूटी मौके पर पहुंच चुकी थी और आग बुझाने का कार्य जारी था।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles