जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज सुबह 7:30 बजे के आसपास पोस्ट ऑफिस के पास स्थित एक रजाई गद्दे की दुकान में भयानक आग लग गई| जिससे दुकान का सामान जलकर पूरा खाक हो गया। दुकान में जब आग लगी उसे दौरान घर में तीन बच्चे और पति-पत्नी मौजूद थे। घटना में किसी तरह प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। दुकान संचालक के अनुसार 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
दरअसल पामगढ़ पोस्ट ऑफिस के पास बिहार के दरभंगा जिले से आए दो भाइयों यहां पर जयपुरी सोफा रिपेयरिंग की दुकान का संचालन करते हैं। दुकान के संचालक मोहम्मद वकीफ ने बताया कि आज सुबह 7:30 के आसपास वह रुई धुनाई के लिए अपनी मशीन चालू कर रहा था इसी दौरान डीजल मशीन से चिंगारी उठी। इस समय घर में पति-पत्नी के अलावा उनके छोटे-छोटे तीन बच्चे भी थे। रूई में लगी आग को सभी ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बढ़ती चली गई, आसपास मदद के लिए उसने आवाज लगाई लेकिन सड़क पर कोई व्यक्ति नहीं था। धीरे-धीरे आग विकराल रूप लेती चली गई। किसी तरह सभी बच्चों को दुकान से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। दुकान में लगभग 7 लाख का सामान जलकर खाक हो गया साथ ही नगद 20 हजार रुपए और 20-20 हजार रुपए के 2 मोबाइल भी आग में जल गए।
आग इतनी भयानक थी कि उससे निकलने वाला धुआं आसपास 10 किलोमीटर तक दिखाई दे रहा था । देखते ही देखते लोगों की भीड़ सड़क पर उमड़ आई। रजाई गद्दे की दुकान के बगल में ही एक पानी पाईप और पम्प की दुकान है। आग की लपटे उनकी दुकान में पहुंचनी शुरू हो गई थी| दुकान संचालक ने परिजनों के साथ मिलकर दुकान में रखे सामान को बाहर निकाल। जिससे उसका सामान बच पाया | खबर लिखे जाने तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की ड्यूटी मौके पर पहुंच चुकी थी और आग बुझाने का कार्य जारी था।