बुधनी में ट्रेन से टकराकर बाघ की मौत, दो शावक घायल

सीहोर
 जिले के बुधनी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से सोमवार को एक बाघ की मौत हो गई है, जबकि दो शावक घायल हैं। शावकों उपचार के लिए भोपाल से वन विभाग ने एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम को बुलाया है। बाघों की सुरक्षा को लेकर लगातार लापरवाही सामने आ रही है।

शावकों को उपचार के लिए लाया जाएगा वन विहार

मामले में डीएफओ एमएस डाबर ने बताया कि उन्हें जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसके अनुसार बुधनी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो छोटे शावक घायल है। घायलों को तत्काल उपचार मिले इसके लिए भोपाल से एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है। वह स्वयं भी कुछ देर में मौके पर पहुंचेंगे। पशु चिकित्सक टीम इन शावकों को बेहतर उपचार के लिए वन विहार भोपाल ले जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now