रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के बीच गुस्र्वार को रायपुर विमान तल पर जुबानी जंग हो गई। हालांकि दोनों का आमना-सामना तो नहीं हुआ, लेकिन मीडिया के सामने आने पर दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर तीखे हमले किए।
केंद्रीय मंत्री रेणुका नियमित विमान से दिल्ली से आई थीं, जबकि मुख्यमंत्री चार्टर प्लेन से पटना से लौटे थे। दोनों नेताओं से बातचीत करने मीडिया के लोग पहुंचे थे। पहला हमला केंद्रीय मंत्री की तरफ से हुआ। रेणुका ने मुख्यमंत्री को केंद्र टकराव छोड़कर साथ मिलकर काम करने की सलाह दी।
इस पर भूपेश ने उन्हें गुजरात सरकार के बारे में सोचने की सलाह दी, जिसने केंद्र के मोटर व्हीकल एक्ट को माने से इन्कार कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा है कि देश में संघीय ढांचा है, सब मिलकर ही काम करते हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री का कहना गलत है। हम केंद्र सरकार से टकराव नहीं कर रहे हैं। कई मामलों पर हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और अपनी मांगों पर अपील की है।