गोलगप्पा खाने महिला ने खोला मुंह जबड़ा हुआ लॉक : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला का गोलगप्पे काने के दौरान जबड़ा लॉक हो गया। यानि मुंह खुला का खुला रह गया। इस घटना की वजह से लोग अब पानीपुरी खाने से डर रहे हैं।
अक्सर चाट के ठेले पर जाकर लोग कहते हैं कि भैया बड़ा वाला गोलगप्पा देना, यह बहुत छोटा है, इसमें पानी भी कम आएगा। लेकिन जो लोग इस तरह की डिमांड करते हैं, उनको अब अलर्ट होना पड़ेगा। क्योंकि उत्तर प्रदेश के औरैया में एक महिला ने बड़े गोलगप्पे के लिए मुंह खोला और अंदर से उसका जबड़ा लॉक हो गया। यानि मुंह खुला खुला ही रह गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और सोशल मीडिया पर भी यह मामला वायरल हो गया।

गोलगप्पा खाने महिला ने खोला मुंह जबड़ा हुआ लॉक
दरअसल, यह चौंकाने वाला मामला औरैया जिले के गौरी किशनपुर गांव का है। जहां इंकिला देवी नाम की महिला अपनी भतीजी को देखने अस्पताल आईं थीं। इस दौरान पानीपुरी का ठेला देखकर वह अस्पताल के बाहर गोलगप्पा खाने के लिए पहुंच गईं। इंकिला ने जैसे ही खाने के लिए मुंह खोला तो उनका जबड़ा उतर गया। जिससे मुंह खुला का खुला ही रह गया। एक हिसाब से वह लॉक हो गया। वह घबरा गईं और होने लगीं, वहीं ठेले वाला भी डर गया। मौके पर मौजूद अन्य महिलाएं इंकिला देवी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं जहांजबड़े को ठीक करने का प्रयास किया पर वह सही नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें चिचौली मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

गोलगप्पा खाने महिला ने खोला मुंह जबड़ा हुआ लॉक, दर्द के के कारण महिला जोर-जोर से रोए जा रही थी
इंकिला देवी के जबड़ा लॉक होने की खबर लगते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। दर्द के के कारण महिला जोर-जोर से रोए जा रही थीं। वहीं परिजनों का भी बुरा हाल था। हालांकि चिचौली मेडिकल कॉलेज में करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मुंह को बंद कराया। चिकित्सकों के अनुसार अब उनका जबड़ा ठीक हो गया है। कोई समझ नहीं पा रहा है कि आखिर अचानक इस तरह की घटना कैसे हो गई।
क्या कहते हैं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर?
इस संबंध में डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि इस प्रकार का दुर्लभ मामला उनके सामने पहली बार आया है। इस प्रकार की घटना होने पर क्या करना चाहिए? इस सवाल पर डॉक्टर मनोज ने बताया कि कभी भी मुंह जबरदस्ती बंद करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इसका उपचार करना चाहिए। डॉ मनोज ने भी बताया कि इस प्रकार का मामला उनके सामने पहली बार आया है।
View this post on Instagram
SBI Stree Shakti Yojana, SBI महिलओं को बिजनेस करने दे रही 25 लाख रुपए तक का लोन