बिलासपुर में सड़क पर गिरी स्कूटी सवार महिला, गिरते ही हाईवा ने रौंदा, हुई ददर्नाक मौत

0
195

बिलासपुर से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान चौक पर रविवार सुबह एक अज्ञात हाईवा वाहन ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

 

इसे भी पढ़े :-PhonePe : फोनपे ऐप से बिना 1 रुपए लगाए रोज कमाएं हजार रुपए, जाने कैसे

 

घटना की जानकारी के अनुसार, मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम कोहरौदा निवासी बिसाहिन बाई अपने पति बाबूलाल के साथ स्कूटी पर रायपुर जा रही थीं। जैसे ही वे सुबह करीब 8 बजे लालखदान चौक पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा को देखकर स्कूटी चालक ने ब्रेक लगाया, जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई।

 

इसे भी पढ़े :- Google Pay से मिलेगा तुरंत 15,000 का लोन, जानें कैसे

 

इस दौरान पीछे बैठी बिसाहिन बाई हाईवा की चपेट में आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया।घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंची तोरवा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जाम हटाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार हाईवा चालक की तलाश जारी है।