नदी में एक युवक अपनी पत्नी को Kiss कर दिया, फिर रामभक्तों ने जो किया उसे देखिए…

0
5190

अयोध्या स्थित सरयू नदी में तमाम लोगों द्वारा स्नान के दौरान ही एक कपल भी स्नान कर रहा था. युवक अन्य पुरुषों की तरह ही अर्धनग्न अवस्था में था, लेकिन उसके साथ की युवती सलवार सूट पहने हुए थे. सरयू नदी में जहां तमाम लोग स्नान कर रहे थे तो वहीं यह कपल स्नान के नाम पर आलिंगन चुंबन कर रहा था. सार्वजनिक स्थान पर कपल को यह हरकत करते देखकर वहां मौजूद स्नान कर रहे अन्य लोगों की भड़क गए|

लोगों ने आपत्ति करते हुए युवक को पानी के बाहर खींचना शुरू कर दिया. इस दौरान बचाव में आई युवती को भी लोगों को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी. देखते ही देखते युवक नदी में मौजूद इस अर्धनग्न युवक को मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ ने घेरकर उसकी पिटाई शुरू कर दी|