Monday, December 23, 2024
spot_img

बाल्टी से वारकर सड़क पर अंडा बेचने वाले युवक की हत्या, सामने आया दिल दहला देने वाला विडियो 

उत्तराखंड के रुड़की में एक अंडा बेचने वाले युवक की हत्या कर दी गई. हत्या भी किसी धारदार हथियार से वारकर या बंदूक से गोली मारकर नहीं की गई, बल्कि बाल्टी से पीट-पीटकर की गई. युवक की हत्या का CCTV फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ दबंग बाल्टी लिए उस पर वार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो दबंग हाथ में बाल्टी लिए हुए हैं. इनमें से एक दबंग युवक पर वार करते हुए दिखाई दे रहा है. वह 15 सेकंड में 11 बार युवक पर बाल्टी से वार करता है, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है.

दरअसल, रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब निवासी युवक आकाश शताब्दी द्वार के पास अंडे की रेहड़ी लगाता था. बीते मंगलवार देर रात उसका एक युवक से मामूली बात पर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि मारपीट तक जा पहुंचा. विवाद बढ़ने पर आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाल्टी से आकाश पर कई वार कर दिए, जिसकी मौत हो गई. वहीं हत्या के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई.

मौके पर लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके फरार साथी की तलाश में जुट गई. पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी होने पर युवक के परिजन सिविल हॉस्पिटल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर एक नामजद और एक अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles