पामगढ़ में कोरोना अपडेट : आज मिले कुल 28 संक्रमित मरीज

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है| स्वास्थ्य अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आज कुल 28 संक्रमितों की पुष्टि हुई है| इसमें 13  महिला और 15 पुरुष शामिल है, एक बच्चे की उम्र महज 3 साल की है|
आज मिले संक्रमितों में

शिवरीनारायण – 06

खरौद – 04

चेउडीह – 3

पामगढ़ – 3

बिलासपुर – 3

तनौद – 02

महका, भुईगांव, बरगाव, कोनार, कोसा, जोरेला और कोडभाट से 1-1  संक्रमित मिले हैं |

See also  राहुल गांधी ‘लीडर ऑफ अपोजिशन’ नहीं बल्कि ‘लीडर ऑफ फोटोग्राफी’ हैं : शहजाद पूनावाला