अजा विकास प्राधिकरण में मिलेगा पामगढ़ को प्रतिनिधित्व : राज्य मंत्री किस्मत लाल नन्द

JJohar36garh News|संविधान दिवस पर पामगढ़ पहुंचे अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष किस्मत लाल नन्द ने कहा की प्राधिकरण में पामगढ़ को भी प्रतिनिधित्व मिलेगा |  उन्होंने कहा की भारतीय संविधान के प्रति सभी को जागरूक रहना चाहिए, और विद्यार्थी चाहे किसी भी विषय का हो लेकिन उसे संविधान की जानकारी होनी चाहिए | इससे पूर्व वे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ पामगढ़ के हृदय स्थलीय डॉ अम्बेडकर चौक पहुंचे और उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया| जिसके बाद वे कुछ समय के लिए विश्राम गृह में रुके और स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात की| फिर मस्तूरी के लिए रवाना हो गए | 

See also  पामगढ़ विधानसभा चुनाव, डर आस्तीन के सांप की, कही ले ना डूबे