Thursday, September 19, 2024
spot_img

आकाश झूला के गिरने से दर्जनभर लोग घायल 

दिल्ली के आनंद विहार इलाके में दिवाली मेले में झूला गिरने से 10-12 लोग घायल हो गए. आनंद विहार में अमन ज्योती चेरिटेबल ट्रस्ट का दीवाली मेला लगा था. शुक्रवार की देर शाम मेले का एक झूला गिर गया. घायलों में ट्रस्ट के 12 पास स्टूडेंट्स और एक टीचर शामिल है. सभी घायल खतरे से बाहर हैं. इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में कांकरिया एडवेंचर पार्क में इसी तरह का हादसा हुआ था. यहां पर झूला टूटने से 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 28 लोग घायल हो गए थे. आंध्रप्रदेश के व‍िशाखापट्नम ज‍िले में एक मेले में द‍िल दहलाने वाला हादसा घटा. यहां एक त्यौहार के दौरान मेले में झूले से एक लड़की ग‍िरी और नीचे ग‍िरते ही मौत हो गई.इसके साथ तीन और लोग नीचे ग‍िरकर घायल हो गए. विशाखापत्तनम ज‍िले के पडेरु कस्बे में मोडाकोंडमा त्यौहार मेला चल रहा था. लोग झूले में बैठकर आनंद ले रहे थे क‍ि तभी एक हादसा हो गया. तेज गत‍ि से चलते झूले की एक डोली का बैलेंस ब‍िगड़ा और उसमें बैठे चार लोग नीचे ग‍िर पड़े.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles