Johar36garh (Web Desk)|
आलू का टेस्टी नाश्ता (quick aloo snacks) बनाने के लिए सामग्री:
आलू – २
प्याज़ – १
पोहा – १/२ कप
आलू का टेस्टी नाश्ता (quick aloo snacks) बनाने की विधि:
सबसे पहले २ आलू और एक प्याज़ ले लेंगे । आलू को लम्बा लम्बा कद्दूकश करके एक बाउल में ले लेंगे ।
प्याज़ को भी कद्दूकश करके ले लेंगे ।
आधा कप पोहा ले लेंगे और सब चीजों को अच्छे से मिला लेंगे ।
पोहा पानी को सोखता है और सबको एक साथ मिलकर गूथने में मदद करता है ।
अब इन सब चीजों को तवा पर डाल देंगे और अच्छे से पका लेंगे उलट पलट कर ।
और नास्ता तैयार हो गया है खाने के लिए । इसको चटनी के साथ परोसना है ।