छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी भवन में कार्यकर्ता से बेरहमी से मारपीट व दुष्कर्म की कोशिश, जिला कांग्रेस अध्यक्ष के भतीजे पर लगा आरोपी

Johar36garh News|छत्तीसगढ़ के मरवाही में आंगनबाड़ी भवन में कार्यकर्ता से बेरहमी के साथ लात घूसों से मारपीट की गई, कार्यकर्त्ता ने आरोप लगाया की पूर्व में भी आरोपी के द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया चूका है | पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ ने धारा 354 ख, 354, 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था. लेकिन पुलिस ने अभी आरोपी के खिलाफ ये धारा नहीं लगाई है, जिसे जोड़ने के लिए वह पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले की शिकायत करेगी.

जानकारी के मुताबिक मामला मरवाही थाने के सिवनी ग्राम का है. जहां पीड़िता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत है| पीड़िता के अनुसार आंगनबाड़ी भवन में वो दलिया वितरण की व्यवस्था कर रही थी. अचानक आरोपी रवि प्रकाश गुप्ता जबरदस्ती भवन में प्रवेश किया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. पीड़िता के विरोध करने पर लात घुसो से जमकर पिटाई कर दी.

पीड़िता के मुताबिक उस समय भवन में अन्य तीन कार्यकर्ता भी मौजूद थे आरोपी प्रवेश करने के साथ ही पीड़िता का मोबाइल लूटने की कोशिश करने लगा और नहीं मिलने पर पीड़िता के बैग को फाड़ दिया. उसके बाद पीड़िता जिस कुर्सी पर बैठी हुई थी उससे धकेल कर जमीन पर गिरा दिया और जानवरों की तरह उससे मारपीट करने लगा.

महिला का ये भी आरोप है कि आरोपी युवक कई दिनों से उसे टॉर्चर कर रहा था और जबरदस्ती करने और बात करने की कोशिश करता था. बीती नवरात्र में भी परिवार के सामने उसके साथ खुली सड़क में भी बदसलुकी की थी. लेकिन बार-बार सामाजिक समझौते के कारण पीड़िता ने पुलिस से शिकायत नहीं की.

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता से इस संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि हमारा परिवार बहुत बड़ा है. कोई भी अपने आप को भतीजा-भांजा बताता है, सभी मेरे रिश्तेदार नहीं है. आरोपी रवि प्रकाश गुप्ता को भी उन्होंने पहचानने से इनकार कर दिया है. हालांकि आरोपी युवक जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के बड़े भाई राजेंद्र गुप्ता का बेटा है.

Join WhatsApp

Join Now