संदिग्ध हालत में पकड़े गए कपल, बालोद के सर्किट हाउस में आधी रात पुलिस ने पकड़ा

छत्तीसगढ़  के बालोद जिले के न्यू सर्किट हाउस में आधी रात पुलिस ने छापा मारा. सर्किट हाउस के कमरे में एक जोड़े को रंगलेलियां मनाते पकड़ा गया. पुलिस  ने मामले में एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया. आरोपियों पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 151, 107, 16 के तहत की कार्रवाई की है. आरोपियों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिला प्रशासन द्वारा संचालित न्यू सर्किट हाउस में इस कपल को किसने कमरा एलॉट किया, इसको लेकर जांच की जा रही है.

बालोद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक धमतरी का रहने वाला है. आरोपी का नाम भुनेश सिन्हा बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी धमतरी में कई संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा है. हालांकि पुलिस मामले की जांच के बाद ही कुछ खुलासा करने की बात कह रही है. मामले में प्रशासनिक स्तर पर भी जांच करने की बात कही जा रही है. सूत्रों के मुताबिक मामले में गिरफ्तार युवती एक निजी कंपनी का कैब बुक कर न्यू सर्किट हाउस पहुंची थी. युवती का भी दूसरी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होना बताया जा रहा है. सर्किट हाउस में पहले भी इस तरह की गतिविधियों को लेकर भी जांच कर रही है. मामले में आरोपी युवक के हाईप्रोफाइल लोगों से संबंध होने की आशंका जताई जा रही है| (news18)

Join WhatsApp

Join Now