Sunday, September 15, 2024
spot_img

आरिफ एच शेख को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस का प्रतिष्ठित 40 अंडर 40 अवार्ड से शिकागो में सम्मानित

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस (IACP) का प्रतिष्ठित 40 अंडर 40 अवार्ड से शिकागो में सम्मानित किया गया है. आरिफ एच शेख ऐसे पहले भारतीय पुलिस अधिकारी है जिन्हें यह सम्मानित अवार्ड मिला है. इंटरनेशनल एसोसिएसन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस ऐसा संगठन है, जो दुनिया भर के पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को अवार्ड प्रदान करता है. जिसका मुख्यालय अलेक्जेंड्रिया वर्जिनिया यूनाईटेड स्टेट अमेरिका में स्थित है. IACP ने अपने 126वें वार्षिक सम्मेलन जिसका आयोजन शिकागो में हुआ. उसमें विश्वभर के ऐसे 40 पुलिस अधिकारी जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है और जिन्होंने अपने कार्यो से पुलिसिंग में सुधार लाने एवं नये प्रयोगों के द्वारा पुलिसिंग को बेहतर बनाने का कार्य किया है. उनको 40 अंडर 40 अवार्ड के अंतर्गत अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया है. यह अवार्ड विश्व के 7 देशों के 40 पुलिस अधिकारियों को प्रदान किया गया है.

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ एच शेख को IACP ने उनके द्वारा पिछले 5 वर्षों में बालोद, बस्तर, बिलासपुर और रायपुर में बेहतर पुलिसिंग के लिए किए गए कार्य के लिए अंडर 40 अवार्ड से सम्मानित किया गया. उनके द्वारा किए कार्य जैसे बालोद में महिला सशक्तिकरण के लिए चलाया गया ‘‘नवोदय अभियान‘‘, बस्तर में चलाया गया ‘‘आमचो बस्तर आमचो पुलिस‘‘ एवं बिलासपुर में चलाया गया ‘‘संवेदना एवं राखी विथ खाकी अभियान‘‘ रायपुर में चलाया गया ‘‘मिशन ई-रक्षा एवं हर हेड हेलमेट अभियान‘‘ में उनके द्वारा किये गये कार्यो के आकलन के आधार पर यह अवार्ड प्रदान किया गया है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles