Johar36garh (Web Desk)|बलौदाबाजार जिले में शादी का झांसा देकर रेप करने के मामले में एक आरक्षक के खिलाफ थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है आरोपी युवक का नाम लक्ष्मण पटेल हैं, और बलौदाबाजार के पुलिस लाईन मे पदस्थ है। युवती की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी आरक्षक की तलाश में जुट गयी है।
यह पूरा मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक आरोपी आरक्षक और पीड़िता दोनों भटगांव के करमंदी गांव के रहने वाले है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज करायी हैं कि दोनों की एक दूसरे से जान पहचान काफी लंबे समय से है। इसी का फायदा उठाकर आरोपी आरक्षक ने शादी का प्रलोभन देकर कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाये। और जब पीड़िता भी शादी की बात करती तो कई बहाने कर टाल दिया करता था। इस बात से आहत पीड़िता ने आरोपी आरक्षक लक्ष्मण पटेल के खिलाफ भटगांव थाने में शिकायत दर्ज करायी है। मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।