Sunday, November 3, 2024
spot_img

आश्रमों, छात्रावासों, आवासीय विद्यालयो के निरीक्षण करेंगे तहसीलदार

जांजगीर-चांपाा। कलेक्टर जेपी पाठक ने जिले के शासकीय आश्रमों, छात्रावासों और अन्य आवासीय विद्यालयो के निरीक्षण के लिए तहसीलदारों और अन्य विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
इन अधिकारियों को निर्देशित कर कहा गया है कि वे सौंपे गए संस्थाओं का माह में कम से कम दो बार निरीक्षण करें और प्रतिवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दें। निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि शासकीय आश्रम, छात्रावास और अन्य बालिका आवासीय शालाओं का निरीक्षण शाम 5 बजे के पश्चात कदापि न करें। आश्रम, शालाओं का निरीक्षण, यहां उपस्थित सुविधाओं, व्यवस्थाएं विशेषकर सामान्य साफ-सफाई, रंग-रोगन, बच्चों के वस्त्र, गद्दे, तकिए, चादर, देबल, कुर्सी, पलंग, प्रकाश, किताबे, कम्प्यूटर, इन्वर्टर, फर्स्ट एड टेलीविजन और आवश्यक भोजन आदि उपलब्ध कराए जाने निरीक्षण रोस्टर बनाकर चेकलिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles