महापौर एजाज ढेबर के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी 

Johar36garh(Web Desk)| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर समेत कई प्रभावशाली लोगोंं के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार से चल रही यह कार्रवाई देर रात को खत्म हो गया है. रात में ही आयकर के अधिकारी ढेबर के घर से कुछ सामान जब्त कर अपने साथ ले गए.
विभाग के अधिकारियों से रिकवरी के बारे में पूछा गया, तो किसी को कोई जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए चले गए. हालांकि दो दिन तक लगातार चले इस छापामार कार्रवाई में क्या कुछ निकलकर सामने आया है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है. इसके अलावा बाकी अफसरों, ठेकेदारों, कारोबारियों के यहां अभी भी कार्रवाई जारी है. इसी छापेमार कार्रवाई को लेकर महापौर एजाज ढेबर आज प्रेस कांफ्रेंस कर सकते है.

Join WhatsApp

Join Now