Sunday, September 15, 2024
spot_img

अब तक 2 दर्जन से ज्यादा शादी कर चुकी है यह लुटेरी दुल्हन, लोगों को लगा चुकी है करोड़ों की चपत

इंदौरः इंदौर एसटीएफ ने ऐसे लुटेरी दुल्हन गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो मध्य प्रदेश सहित गुजरात और राजस्थान में अब तक दो दर्जन से ज्यादा शादियां कर वहां से करोड़ों रुपए के गहने और कैश लेकर फरार हो चुके हैं. पुलिस ने इस गिरोह में 4 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है जोकि इस गिरोह को संचालित कर रहे थे. इंदौर से यह गिरोह जैन मैरिज ब्यूरो के नाम से पिछले ढाई साल से चलाया जा रहा था. इनका टारगेट अधिकतर जैन समाज और मीणा समाज हुआ करता था. इंदौर सिटी ने गुजरात और राजस्थान पुलिस को भी सूचना दे दी है.पुलिस अब इस लुटेरी दुल्हन गिरोह से पूछताछ में जुटी है कि इस दौरान गैंग ने कहां-कहां और कितने लोगों को ठगा है. बता दें इस गिरोह में 2 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक गुजरात पुलिस के प्रकरण के मुताबिक आरोपी अनिल वाटकीय को पुलिस ने हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूछताछ में बताया कि रितु राठौर नामक महिला जो कि 3 बच्चों की मां है उसका नाम बदलकर पूजा रखा गया और उसकी शादी अहमदाबाद में करवाई गई थी. यहां से 3 दिन बाद ही महिला जेवरात और कैश लेकर फरार हो गई थी.इसके बाद जब इस गिरोह की तह तक पहुंचा गया तो पुलिस को इंदौर के रहने वाले अनिल जैन और विशाल सोनी के बारे में जानकारी मिली, जिन्होंने पिछले ढाई साल से इस गोरखधंधे को संचालित कर रखा था. इस गिरोह में दो महिलाएं शामिल हैं, जो कि इसी तरह से पहले शादी करती थीं और कुछ दिनों बाद अपने फर्जी ससुराल से और जेवरात लेकर फरार हो जाती थी. उसके बाद यह पूरा माल इस पूरे गिरोह के सदस्यों में बांटा जाता था, हालांकि पुलिस का कहना है कि पूर्व में और भी महिलाएं और सदस्य शामिल हैं, जिनके बारे में जानकारी निकाली जा रही है.इंदौर के आसपास के जिले जैसे खरगोन खंडवा राजगढ़ जैसे जगहों पर भी इस गिरोह ने फर्जी शादियां कराकर लोगों को लूटा है. इंदौर में पहले भी इसी तरीके के मामले सामने आ चुके हैं. जिसके तार इस गिरोह से भी जुड़ सकते हैं. इसमें मुंबई के एक हीरा व्यापारी से भी इसी तरीके से शादी कर उसे लूटा गया था, जो कि कई बार न्याय के लिए इंदौर भी आ चुका है. हालांकि पुलिस ने राजस्थान और गुजरात पुलिस को सूचना दी है, जिसके बाद अब टीम इंदौर पहुंचकर इन महिलाओं को साथ लेकर जाएगी और उसके बाद कहां-कहां इस गिरोह ने लोगों को ठगा है. उसकी पतारसी करने के बाद एक बड़ा खुलासा और कर सकते हैं.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles