शराब दुकान पर गाली-गलौज, पुलिस के सामने भिड़े 2 गुट, जमकर बवाल

शराब दुकान पर गाली-गलौज करने को लेकर युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही जमकर बवाल किया। 

पथराव, लाठी-डंडे और जंजीर चलने से भगदड़ के हालात बन गए और दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी बंद कर दीं। पुलिस ने इस प्रकरण में चार युवकों को नामजद करते हुए 29 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 

यह है पूरा मामला

मामला गुरुवार की दोपहर का है। कुमराला पुलिस चौकी से लगभग आधा किमी दूरी पर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर मुहल्ला तिगरिया भूड़ के रहने वाले मोहित व रीतिक का कुमराला गांव के रहने वाले दीपक व सुधीर उर्फ सोनू से गाली-गलौज करने को लेकर विवाद हो गया।

कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगे। इसी बीच 112 डायल पुलिस भी पहुंच गई और बीचबचाव कराने का प्रयास किया। फिर दोनों पक्षों की तरफ से युवकों की संख्या बढ़ गई। इसके बाद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में युवक हमलावर हो गए। 

See also  मध्य प्रदेश : सीएम शिवराज सिंह चौहान से क्यों पिछड़ गए हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वे में हुआ खुलासा
कोई बेल्ट चलाते हुए तो कोई पथराव करते हुए नजर आया। किसी के हाथ में लोहे की जंजीर व सरिया भी दिखाई पड़ा। करीब 10 से 15 मिनट तक चले इस बवाल को देखकर आसपास के दुकानदार भी सहम गए और उन्होंने अपनी दुकानें से शटर गिरा दिए। 

इस प्रकरण में कुमराला पुलिस चौकी प्रभारी देशपाल सिंह की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें एक पक्ष से मोहित व रितिक और दूसरे पक्ष से दीपक व सुधीर को नामजद करते हुए 25 अज्ञात शामिल दर्शाये गए हैं। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जुटी है।