Janjgir : नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी ने दिनांक 04.02.23 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग लडकी दिनांक 03.02.23 की रात्रि घर से बिना बताये कहीं चली गई है जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की आशंका पर अपराध क्रमांक 55/23 धारा 363 ipc का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 15.02.23 को पीडिता को  बरामद किया जाकर महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। जिसमें आरोपी गोपाल सिंह द्वारा जबरदस्ती दुष्कर्म करना बताई गई। आरोपी गोपाल सिंह  उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 16 उद्यान के पीछे अकलतरा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया।  आरोपी गोपाल सिंह को दिनाँक 01.03.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना शिवरीनारायण स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
See also  एमसीबी : अपर कलेक्टर ने आमजनों की सुनी समस्याएं, गंभीरतापूर्वक निराकरण के दिए निर्देश