Thursday, September 19, 2024
spot_img

मुख्यमंत्री ने रायपुर जिले के पहले आदर्श थाना आमानाका का किया लोकार्पण

रायपुर. रायपुर जिले के पहले आदर्श थाना आमानाका का आज सीएम भूपेश बघेल ने लोकार्पण किया. लोकार्पण समारोह में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, महापौर प्रमोद दुबे, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय व डीजीपी डीएम अवस्थी भी मौजूद थे.आधुनिक संसाधने से लैस थाना में बिजली सोलर पावर से मिलेगी। थाने में एक बड़ा कांफ्रेंस हॉल भी बनाया गया है। अफसर हॉल में मीटिंग कर अपनी आगे की रणनीति बना सकेंगे। जी ई रोड पर लगभग एक करोड 57 लाख रुपए की लागत से निर्मित आमानाका थाना हाईटेक सुविधाओं से लैस है। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर इस थाने का लोकार्पण किया। उन्होंने सभी लोगों को दशहरा पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यातायात सुरक्षा नियमों के प्रति जन जागरूकता के लिए वीडियो फ़िल्म ‘फर्क पड़ता है’ सिरीज का वीडियो जारी किया। जिसमे चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने और दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाने का सन्देश दिया गया है।   

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles