JJohar36garh News। जांजगीर-चांपा जिला में एक अधेड़ ने पहले बाईक में परीक्षा दिलाने जा रहे बाप बेटी को पर राड से हमला करते हुए दोनों को लहूलुहान कर दिया, अधेड़ यहीं नहीं रुका वह घर जाकर अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दोनों घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। दोनों मामले में शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। मामला शिवरीनारायण थाना के ग्राम कचंदा का है।
शिवरीनारायण थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने बताया कि ग्राम पंचायत कचन्दा निवासी 56 वर्षीय श्यामसुंदर कश्यप के खिलाफ आज दो शिकायतें दर्ज की गई है। पहले मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 341 294 323 506 के तहत और दूसरे मामले में धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। अब दोनों मामले में पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव का ही भुनेश्वर रायसागर और उसकी बेटी आज सुबह बाइक से परीक्षा दिलाने रहौद जा रहे थे। वे गांव से 1 किलोमीटर दूर पहुंचे थे कि आरोपी ने उनका रास्ता रोक लिया। जिसके बाद भुनेश्वर के ऊपर हाथ में रखे राड से हमला कर दिया जिससे उसके मुंह हाथ पैर सहित अन्य जगह पर गंभीर चोट आई है। बीच-बचाव करने गए बेटी के साथ भी मारपीट की गई । मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सीधे घर पहुंचा जहां अपने छोटे भाई की पत्नी को अकेला पाकर उसके साथ भी मारपीट करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दोनों मामले में शिकायत के बाद आरोपी फरार हो गया है पुलिस अलग अलग टीम गठित कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।