अधेड़ ने लगाई फांसी, मुलमुला की घटना

JOhar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला के मुलमुला निवासी एक अधेड़ की लाश सोमवार की दोपहर पामगढ़-मुलमुला मुख्य मार्ग के पास बाबुल के पेड़ से लटकी हुई मिली | पुलिस ने मर्ग कायम कर ली है |  
मिली जानकारी के अनुसार मुलमुला निवासी 58 वर्षीय चतुर भैना प्रतिदिन की तरह सुबह भैंस चराने के लिए घर से निकला था | दोपहर कोकुछ लोगों ने पामगढ़ मुलुमला मुख्य सड़क मार्ग स्थित बरछा के पास बबलू के पेड़ पर फंदे पर झूलते देखा, सूचना पर पहुंची मुलमुला पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाही शुरू कर दी है

See also  रायपुर : धमतरी के कुरूद विधानसभा क्षेत्र को मिला विकास का महा-उपहार