आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर आज आबकारी आयुक्त निरंजन दास द्वारा मदिरा दुकानों से अधिक दर पर मदिरा विक्रय की शिकायतों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए स्वयं मदिरा की खरीदी कराई गई। आयुक्त द्वारा मंदिरहसौद के देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान की जांच में अधिक दर पर मदिरा विक्रय किया जाना पाया गया, जिस पर राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम ने प्रकरण कायम कर कार्यवाही की।
आबकारी आयुक्त श्री दास के निर्देश पर राज्य स्तरीय उड़नदस्ता द्वारा रायपुर जिले के ही विदेशी मदिरा दुकान हीरापुर में अधिक दर पर मदिरा विक्रय करते हुए पाए जाने पर प्रकरण कायम किया गया। एक अन्य जांच कार्यवाही में रायपुर जिले की मदिरा दुकान नवापारा में पंकज गुप्ता नामक एक व्यक्ति द्वारा विक्रयकर्ताओं को डराया धमकाया जा कर अवैध रूप से राशि वसूल करने का प्रयास किया जा रहा था। इस पर संज्ञान लेते हुए जिले के आबकारी अमले द्वारा पंकज गुप्ता पर कार्यवाही करते हुए एफआईआर की कार्यवाही की गई।