Johar36garh (Web Desk) | जांजगीर जिला के कोटमी सोनार में अंग्रेजी शराब दुकान में अंग्रेजी शराब को स्टाफ द्वारा मूल्य से अधिक दाम में बिक्री करने का आरोप मदिरा प्रेमियों द्वारा लगया जा रहा है ग्रामीण इलाके में अंग्रेजी शराब दुकान कोटमी सोनार में स्थित है और यहां से पूरे इलाके में अवैध शराब बेचने वाले कोचियों द्वारा यहां के अंग्रेजी शराब दुकान में पूरे मिलीभगत चल रहा है जिसके चलते गांव गांव में अंग्रेजी शराब आसानी मिल रहा है । सूत्रों की माने तो अंग्रेजी शराब दुकान के पूरे स्टाफ अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब को बेचने में माहिर है क्योकि पेटी पीछे पांच सौ रुपये अधिक लेकर पेटी पेटी शराब बेचा जाता है।होली त्यौहार के चलते बियर की बिक्री अच्छी खासी बढ़ गई है क्षेत्र के अवैध कारोबारी अपने अपने भण्डार भर रहे है होली के दिन शराब दुकान बंद रहेगी जिसका फायदा उठाने कोचिये सक्रिय है । आपको बता दे की अंग्रेजी शराब में कुछ माह पहले चोरी भी हो चुकी है जिसमें चौकीदार को सस्पेंड कर सुपरवाइजर ,सेल्समेन को बचाया गया है और लाखों रूपये का शराब चोरी को दबाया दिया गया है ।यहां कोटमी सोनार अंग्रेजी शराब दुकान से अकलतरा क्षेत्र के अबकारी अधिकारियो का आव भगत अच्छे से किया जाता है जिसके चलते यहां के स्टाफ अपने मनमानी में उतर चके है । मदिरा प्रेमियों का कहना है कि मूल्य से अधिक दाम में शराब बेचने वाले कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।
सुबोध थावाईत की रिपोर्ट