Johar36garh (Web Desk)| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश में नमक की कोई कमी नहीं है। जो लोग नमक की कालाबाजारी कर रहे हैं या नमक की कमी की अफवाह फैला रहे हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नमक के पर्याप्त रेक नियमित रूप से आ रहे हैं। राज्य शासन द्वारा प्रदेश में नमक की उपलब्धता एवं उपभोक्ता मूल्य की निगरानी करने के निर्देश दिए गए है। खाद्य विभाग के सचिव सह आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर उनके जिले में नमक के थोक व्यापारियों से नमक के आवक और उपलब्धता की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नमक के थोक व्यापारियों के विक्रय स्थल पर नमक के उपलब्ध स्टॉक एवं थोक विक्रय मूल्य की जानकारी अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने कहा गया है। पत्र में कलेक्टरों से नमक के थोक एवं खुदरा व्यापारियों की बैठक लेकर नमक की आपूर्ति एवं उपलब्धता के संबंध में प्रचलित अफवाहों की वास्तविकता से उन्हें अवगत कराने कहा गया है।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय से जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य में नमक की आपूर्ति व उपलब्धता में कोई कठिनाई या कमी नहीं है। लॉकडाउन के दौरान वर्तमान में नमक की आपूर्ति के संबंध में कतिपय अफवाहों के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में नमक निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर बेचे जाने की सूचना मिल रही हैं। इस संबंध में सभी जिलों में नमक की उपलब्धता एवं इसके उपभोक्ता मूल्यों की निगरानी एवं पर्यवेक्षण निरंतर करने के निर्देश दिए गए हैं। नमक की उपलब्धता और इसके विक्रय मूल्य के संबंध में समुचित जानकारी जिलों में जनसंपर्क कार्यालयों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि आम लोगों को इसकी जानकारी मिल सके और खुदरा व्यापारियों द्वारा अधिक मूल्य पर नमक का विक्रय न किया जा सके। साथ ही जिलों में स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर का प्रचार-प्रचार भी करें जिसमें आम उपभोक्ता सूचना या शिकायत दर्ज करा सकें। जिलों में खाद्य विभाग, नापतौल विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियेां के माध्यम से आकस्मिक जांच करायी जाए तथा कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें।
प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री अमरजीत सिंह भगत ने कहा है कि राज्य में कहीं नमक की कमी नही है। सभी जगह पर्याप्त मात्रा में नमक की उपलब्धता है। उन्होंने लोगों से कहा है कि नमक के संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। राज्य सरकार द्वारा नमक सहित खाद्य पदार्थों और आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, साथ ही इनमें कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के करीब 56 लाख 56 हजार राशनकार्डधारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों से निःशुल्क नमक प्रदान किया जा रहा है।
अधिक मूल्य में नमक बेचने पर हुई दुकान के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, एफआईआर दर्ज
बलौदाबाजार तहसीलदार गौतम सिंह के नेतृत्व में पुलिस,खाद्य,नगरीय निकाय विभाग सँयुक्त की टीम द्वारा दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें कुछ दुकानों में नमक को अधिक मूल्यों में बेचने की शिकायत सही पायी गयी। जिसके लिए नगर के दो दुकान लक्ष्मी जनरल स्टोर्स एवं महाराज किराना स्टोर्स पर 5 हज़ार-5 हजार का जुर्माना लगाया गया। उसी तरह भाटापारा तहसीलदार प्रवीण तिवारी के नेतृत्व में टीम द्वारा नगर में बड़ी कार्रवाई करतें हुए। अधिक मात्रा में नमक संग्रह एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करतें हुए अफवाह उड़ाने पर कृषि उपज मंडी के पास स्थित किराना दुकान अशोक नागवानी पिता मूलचंद नागवानी के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज कराया गया। इस पर भारतीय दंड संहिता धारा 188 एवं महमारी एक्ट के धारा 3,छत्तीसगढ़ पब्लिक हेल्थ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। उसी तरह लवन नायब तहसीलदार प्रियंका बंजारे के द्वारा भी लाहोद स्थित राम विशाल साहू किराना दुकान के खिलाफ 20 हज़ार रूपया का जुर्माना लगाया है।