पामगढ़ के अधिवक्ताओं व परिजनों को लगाया गया कोरोना वैक्सीन

JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के तहसील कार्यालय में शुक्रवार को कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें अधिकताओं के साथ-साथ उनके परिजनों को भी टिका लगाया गया| टीकाकरण शिविर के आयोजन के लिए अधिवक्ता संघ ने एसडीएम करुण डहरिया से मुलाकत कर निवेदन किया था|  जिसके बाद तहसीलदार शेखर पटेल और बीएमओ सौरभ यादव के नेतृत्व में टीकाकरण शिविर का आयोजन अधिवक्ता संघ के कार्यालय में किया गया|  इस शिविर में लगभग 80 अधिवक्ता और उनके परिजनों का टीकाकरण किया गया| इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंदराम दिनकर, सचिव प्रेम खरे, मनोज खरे, संतोष खरे, भरत भूषण बंजारे, भागवत कश्यप आदि उपस्थित थे|  स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएस ओगरे, डॉ अरुण बघेल आदि उपस्थित थे|

See also  Bilaspur : सरेराह युवक की बेसबाल, हॉकी स्टीक और हाथ मुक्के से बेहरमी पिटाई, वीडियो वायरल