बलौदा बाजार हिंसा : अधिवक्ता जितेन्द्र बंजारा दुर्ग जेल से रिहा, समाज में ख़ुशी

0
250
बलौदा बाजार हिंसा

बलौदा बाजार हिंसा मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हिंसा में सबसे पहले गिरफ्तार हुए बिलासपुर के अधिवक्ता जितेन्द्र बंजारा को जमानत दे दी गई है। उन्हें दुर्ग जिला के जेल में बंद थे | सुप्रीम कोर्ट से पूर्व में एक अभियुक्त नारायण मिरी को जमानत मिलने के बाद इसी आधार पर लगाए गए आवेदन पर जमानत मिली।

 

इससे पूर्व शुक्रवार को गरियाबंद निवासी समाजिक नेता हेमन्त सांग को जमानत मिली थी| उसे रायपुर जेल में बंद रखा गया था| उसकी देर शाम उन्हें जेल से रिहा किया गया था|

 

इसे भी पढ़े :-7 दिन से 1 साल तक की FD पर मिल सकता है मोटा रिटर्न, देखिए कितनी है ब्याज दर

 

जस्टिस नरेंद्र व्यास की सिंगल बैंच में हुई सुनवाई दरअसल 10 जून को बलौदा बाजार में संयुक्त जिला कार्यालय में तोड़फोड़ और एसपी कार्यालय को जलाए जाने की हुई थी।  घटना आगजनी, हिंसा और तोड़फोड़ के मामले में अलग अलग धाराओं में हुई थी।
वहीं गिरफ्तारी के बाद निचली अदालत से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद लगाई गई थी। जिसके बाद हाईकोर्ट में याचिका याचिकर्ताओं के अधिवक्ता हर्षवर्धन परगनिया ने की जमानत मंजूर होने की पुष्टि।