VIDEO : कोरबा में धसी जमीन, महिला ने पकड़ा अफसर का कॉलर 

Johar36garh (Web Desk)|SECL के अफसरों ने जमीन धसने की बात को बदलते हुए कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने की बात शुरू कर दी|  जिससे विधायक पुरषोत्तम कंवर बिफर गए। माहौल गरम होता देख  SECL के अफसर मौके से भगाने लगे। फिर क्या था गाँव की एक महिला ने जीएम ऑपरेशन कल्याणी प्रसाद का सीधे कॉलर ही पकड़ लिया और देखते ही देखते आक्रोशित ग्रामीण ने SECL के अफसरों को घेर लिया।  ग्रामीण इस कदर आक्रोशित थे कि अगर पुलिस ने सुरक्षित SECL के अधिकारियों को ना निकाला होता, तो अनहोनी भी हो सकती थी। मामला  :: कोरबा में एसईसीएल के सिंघाली भूमिगत माइंस के समीप का है।

दरअसल माइंस के करीब जमीन का एक हिस्सा अचानक से धंस गया और एक बड़ा गड्ढा बन गया। ये खबर जैसे ही आम हुई ग्रामीणों का हुजूम मौके पर जमा हो गया और गांव वालों ने एसईसीएल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर मौके पर हालात का जायजा लेने पहुँचे। विधायक कंवर ने ग्रामीणों की मांग पर सिंघाली खदान के सब एरिया मैनेजर प्रदीप कुमार को मौके पर तलब किया गया।

See also  जनपद पंचायत पामगढ़ का कम्प्यूटर कक्ष हुआ तरबतर, सरकने लगे टेबल व कुर्सियां

मौके पर सब एरिया मैनेजर और जीएम ऑपरेशन कल्याणी प्रसाद जैसे ही पहुंचे विधायक पुरषोत्तम कंवर के सामने ग्रामीण आक्रोशित हो गए। SECL के अफसरों ने कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने की बात करते हुए ग्रामीणो से भीड़ नहीं करने की अपील की गई, तभी विधायक पुरषोत्तम कंवर बिफर गए। माहौल गरम होता देख  SECL के अफसर मौके से भगाने लगे। फिर क्या था गाँव की एक महिला ने जीएम ऑपरेशन कल्याणी प्रसाद का सीधे कॉलर ही पकड़ लिया और देखते ही देखते आक्रोशित ग्रामीण ने SECL के अफसरों को घेर लिया।

मौके की नजाकत को देखते हुए मौके पर मौजूद पुलिस और SECL के सुरक्षा गार्ड बीच-बचाव कर SECL के अफसरों को सुरक्षित बाहर निकाल कर ले गए। फिलहाल SECL प्रबंधन ने जमीन धसकने वाले क्षेत्र को सील कर दिया है, और मौके पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।