शादी का बंधन दुनिया का सबसे पवित्र बंधन माना जाता है. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि अगर किसी भाई-बहन की आपस में शादी हो जाए, यह सोचना भी आपके लिए शायद मुश्किल होगा. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे सब लोग हैरान हैं. यह मामला अमेरिका के वाशिंगटन का है, जहां एक शादीशुदा जोड़े को शादी के 33 सालों बाद पता चला कि वह असल में भाई-बहन है.
खास बात तो यह है कि यह दोनों जुड़वा भाई-बहन है. दरअसल जब यह जोड़ा बच्चे की चाह में मिसीपिसी पहुंचा तो डॉक्टर ने जो खुलासा किया वह हैरान करने वाला था. डॉक्टर ने बताया कि आमतौर पर हम यह पता लगाने की कोशिश नहीं करते कि पति -पत्नी के बीच क्या संबंध है. लेकिन जब लैब असिस्टेंट ने दोनों प्रोफाइलों में समानताएं पाई तो वह हैरान रह गया.
डॉक्टर ने कहा- पहले मुझे लगा कि दोनों में काफी करीबी संबंध होगा. दोनों चचेरे-भाई-बहन हो सकते हैं. लेकिन जब नमूनों की जांच की गई तो दोनों में बहुत समानता मिली. जब डॉक्टर ने दोनों की फाइलें देखी तो उनकी जन्म तिथि भी एक ही मिली. इस बात से डॉक्टर हैरान रह गए. जब डॉक्टर ने यह बात कपल को बताई तो उनको विश्वास नहीं हुआ और वह हंसने लगे.
पति ने बताया कि हमारे दोस्त भी हमें यही कहते थे कि तुम दोनों एक जैसे दिखते हो और तुम्हारा जन्मदिन एक ही तारीख को है. लेकिन उन दोनों ने इस घटना को एक संयोग माना. दरअसल जब दोनों बच्चे थे तो एक सड़क दुर्घटना में उनके माता-पिता की मौत हो गई और तब परिवार का कोई सदस्य बच्चों को गोद लेने के लिए तैयार नहीं हुआ. इसके बाद उन्हें राज्य की देखरेख में भेजा गया, जहां से दो अलग-अलग परिवारों ने उन्हें गोद लिया. हालांकि उन परिवारों को यह नहीं बताया गया कि उस बच्चे का जुड़वा भाई या बहन भी है.