जांजगीर जिला के पामगढ़ में हुई हत्या का बदला लेने के नियत से की गई थी| आरोपी पिछले 5 सालों से बदले की आग में जल रहा था| जिसके बाद उसे मौका मिलते ही उसने टंगिया से जानलेवा हमला कर उसकी जान ले ली| पुलिस ने डॉग स्कार्ड की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है| उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 302, 201 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है| मामला पामगढ़ थाना के ग्राम ढाबाडीह का है|
दरअसल 1 सितम्बर की रात को ढाबाडीह निवासी श्रवण कुमार कुर्रे पिता बत्तू लाल उम्र 50 साल देर रात घर के बाहर सो रहा था| इसी दौरान किसी ने धारदार टांगी से उसके सिर पर वार कर दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई| देर रात उसका बेटा आकाश कुर्रे अपने दोस्त के साथ बर्थ डे पार्टी में राहौद गया था | जहां से रात करीबन 03.00 बजे के आस-पास अपने घर आया तो देखा कि घर अंधेरा पसरा था| परछी के खाट पर पिता सोया हुआ था | जिसको मोबाईल का टार्च जलाकर देखा तो पिता का चेहरा खून से लथपथ मृत हालत में पढ़ा था| उसने चिल्ला कर दोस्त गंगासागर को आवाज देकर बुलाया| दोनो खाट के नजदीक जाकर देखे बायें आंख के भौंह, बांये तरफ गाल, जबड़ा एवं बांये हाथ के हथेली ऊपर किसी धारदार हथियार से मारने से गहरा चोट लगा हुआ था | शव से खून से लथपथ था| जिसकी सूचना उसने अपने छोटे भाई को दी |
छोटा भाई प्रकाश बताया कि कल शाम करीब 06.00 बजे उसके पिता के साथ गांव का राजकुमार खुंटे भी था पिता बोला था कि आज हम लोगों का पार्टी है, आशंका है कि राजकुमार खुंटे ने ही धारदार हथियार से मारकर पिता का हत्या की होगी| इसकी सूचना उसने थाना पामगढ़ में दी| जिस पर पुलिस ने धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान मौके पर डॉग स्कार्ड की टीम भी बुलाई गई थी|
पुलिस ने परिजन और डॉग की निशान देहि पर संदेही राजकुमार खुंटे उम्र 40 साल को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया| तब उसने बताया कि मृतक श्रवण कुर्रे हम दोनो 04-05 वर्ष पूर्व कमाने खाने गुजरात गये थे| जहां मृतक मेरे से मारपीट किया था और माथे पे चोट लगा था उसी रंजिश को लेकर रात्रि में श्रवण कुर्रे अपने घर परछी में खाट में सो रहा था तो उसके ऊपर लोहे की टांगी से हमला कर हत्या कर दिया | जिसके बाद टंगिया को लीलागर नदी किनारे में फेंक दिया| पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी को आरोपी के निशादेही पर लीलागर नदी से बरामद किया, तथा विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 201 ipc जोड़ी गई है। प्रकरण के आरोपी राजकुमार खुंटे उम्र 40 साल निवासी ढाबाडिह थाना पामगढ़ के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 03.09.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।