अभिनेता और निर्देशक पुनीत इस्सर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 12 सितंबर 1958 को अमृतसर के पंजाब में जन्मे अभिनेता ने बॉलीवुड में 80 के दशक में कदम रखा था। ‘द्रौपदी’ के चीरहरण से लेकर बिग-बी को पीटने तक पुनीत इस्सार का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है। एक्टर को दर्शक बीआर चोपड़ा के धारावाहिक महाभारत के ‘दुर्योधन’ के नाम से जानते हैं। आज पुनीत इस्सर के जन्मदिन के मौके पर आई जानते हैं उन से जुड़े किस्सों के बारे में…
पुनीत इस्सर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कुली’ से की। अभिनेता पहली ही फिल्म में खलनायक का किरदार निभाकर बुरे फंस गए थे। हुआ कुछ यूं कि फिल्म का एक फाइट सीन फिल्माया जा रहा था, जिसमें अमिताभ बच्चन और पुनीत इस्सर के बीच जमकर मारपीट होती है। मारपीट के दौरान शॉट मिस हो गया और बिग बी को चोट लग गई। इस हादसे के बाद अभिनेता के करियर पर भी काफी फर्क पड़ा था।
पुनीत इस्सर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इस हादसे के बाद उन्हें काफी समय तक काम नहीं मिला था। अभिनेता ने कहा, ‘कुछ समय बाद जाकर ‘महाभारत’ में मुझे भीम के रोल के लिए बुलाया गया, लेकिन वह दुर्योधन का किरदार निभाना चाहते थे। उन्होंने दुर्योधन के डायलॉग बोले और उन्हें रोल मिल गया था।’ महाभारत में द्रौपदी चीरहरण को लेकर भी पुनीत इस्सर को पुलिस स्टेशन जाना पड़ा था। अभिनेता ने इंटरव्यू में बताया कि द्रौपदी चीरहरण के सीन से गुस्साए व्यक्ति ने वाराणसी में उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया था।
पुनीत इस्सर ने पुराना मंदिर, सनम बेवफा और बॉर्डर सहित 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अभिनेता ने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया और सलमान खान को लेकर फिल्म ‘गर्व- द प्राइड’ डायरेक्ट की। लेकिन अभिनेता को फैंस आज भी उनके दुर्योधन के किरदार के लिए याद करते हैं, जो उन्होंने बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में निभाया था। वहीं, पुनित इस्सर सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ का भी हिस्सा रह चुके हैं।