JJohar36garh News|धमतरी जिला में अपनी प्रेमिका से प्यार करने वाले दूसरे युवक को रास्ते से हटाने के लिए उन्हें शराब पिलाकर महानदी मुख्य नहर में धकेल कर उनकी हत्या (Murder) कर दी. पुलिस (Police) ने इस मामले में आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपितों में दो नाबालिग लड़के भी शामिल हैं.
डीएसपी जीसी पति ने पुलिस (Police) जनसंवाद कक्ष में गुरुवार (Thursday) को बताया कि 24 अप्रैल को अर्जुनी थाना के ग्राम शंकरदाह स्थित महानदी मुख्य नहर में कांकेर जिले के ग्राम कोदागांव निवासी भावेश देवांगन 20 वर्ष की लाश मिली थी. शरीर में चोट के निशान समेत अन्य संदेह और स्वजन द्वाराहत्या (Murder) की आशंका के आरोप पर पुलिस (Police) इस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस (Police) को मृतक के स्वजन जितेंद्र देवांगन, खिलेश्वर देवांगन, मोहित शार्दुल, फैजल खान, समीर अली ने बताया कि 23 अप्रैल को सुबह करीबन 10:30 बजे मृतक भावेश देवांगन, उमाशंकर नागे एवं अन्य दो नाबालिग लड़कों के साथ अपने मोटरसाइकिल से घर कोदागांव से निकला थे, जो वापस नहीं आया. मृतक के पिता एवं स्वजन ने उनके मित्र व आसपास रिश्तेदारों के यहां ढूंढे, लेकिन नहीं मिला. वहीं मोहित शार्दुल ने बताया कि मृतक का उमाशंकर नागे के साथ एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ था एवं उमाशंकर से दूरभाष से संपर्क करने पर जगदलपुर में होना बताया जबकि कांकेर में ही रात को देखा गया था. इस पर संदेह गहराया एवं अन्य तथ्यों के आधार पर उमाशंकर नागे व दो नाबालिग लड़कों को धमतरी पुलिस (Police) हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया, तो आरोपितों ने महानदी मुख्य नहर में धकेलकरहत्या (Murder) करना स्वीकार किया है.
प्लानिंग कर कीहत्या (Murder)
पुलिस (Police) ने बताया कि उमाशंकर नागे अपने दो अन्य नाबालिग के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से घटना स्थल रुद्री कैनाल के पास भावेश को शराब का सेवन करा कर उसने उनके कपड़े उतार कर नशे की हालत में रुद्री नहर के गहरे पानी मेंहत्या (Murder) करने की नीयत से धकेल करहत्या (Murder) कर दिया. वहीं मृतक का मोबाइल एवं पहने कपड़े को नहर के बहते पानी में फेंक दिया. मृतक के मोटरसाइकिल एवं अन्य नाबालिग के मोटरसाइकिल को लेकर ग्राम मोदे, थाना कोरर, कांकेर के जंगल में घटना के साक्ष्य छुपाने की आशय से योजनाबद्ध तरीके से कोदागांव के जंगल में मोटरसाइकिल जला दिया गया.
आरोपित का प्रेमिका से तीन सालों से संबंध
एक नाबालिग लड़की के साथ आरोपित उमाशंकर नागे का तकरीबन 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. विगत चार माह से भावेश देवांगन का इस लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया था. इसी के चलते कांकेर में दोनों का विवाद भी हुआ था. इसे लेकर भावेश देवांगन को धमकी भी दिया गया था. इसी के चलते आरोपित उमाशंकर ने घटना को अंजाम दिया है. आरोपित उमाशंकर व अन्य दो नाबालिगों के खिलाफ पुलिस (Police) ने जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिंमांड पर भेज दिया है. वहीं पुलिस (Police) ने जला हुआ मोटरसाइकिल भी जब्त किया है.