शादी का खाना खाने के बाद लोगों की बिगड़ी तबियत, 15 साल की बच्ची की मौत, 2 की हालत गंभीर : छत्तीसगढ़ के बालोद में शादी का खाना खाने के बाद परिवार के लोगों की तबियत बिगड़ गई. गंभीर हालात में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 15 साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं मृतिका की दो बहन और दो बुआ का रायपुर के अस्पताल में इलाज जारी है.
इसे भी पढ़े :-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, 10 से बढ़कर हुआ 20 लाख, कम ब्याज प्रोसेसिंग फीस फ्री
शादी का खाना खाने के बाद लोगों की बिगड़ी तबियत, 15 साल की बच्ची की मौत, 2 की हालत गंभीर : जानकारी के अनुसार, सभी लोग बालोद नगर के आमापारा के रहने वाले हैं. मृतिका और अन्य 4 लोग भिलाई के रिसाली भाटा में शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां सभी ने खाना भी खाया. कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान ट्रेन में अचानक से सभी की तबियत बिगड़ गई. आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां बच्ची की मौत हो गई.
रेलवे स्टेशन पर महिला से कर रहा था छेड़छाड़, गुस्साई महिला ने शराबी युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई