बिलासपुर जिला के कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर में एक बुजुर्ग महिला की घर मे घुसकर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी, मामले में जांच में जुटी पुलिस ने 72 घंटो में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को मानपुर निवासी बुजुर्ग महिला रूपा जगत पति स्वर्गीय मोहन जगत उम्र 65 साल की खून से लथपथ लाश उसके घर के आंगन में मिली थी, जिसे पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतारा गया था। मामले में मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच शुरू की और आस पास के लोगों से पूछताछ की लेकिन आरोपी का कोई सुराग नही मिल रहा था,
इसी दौरान पुलिस आस पास के संदेहियों पर निगाह बनाये हुए थे, जिन्हें संदेही भागबली यादव पिता शिवचरण यादव उम्र 21 साल की गतिविधियों के बारे में पता चला जो डॉग स्क्वायड के कहा कहा आने की जानकारी जुटा रहा था, पुलिस ने उसे संदेही मानकर उसकी तलाश की जो पास ही जंगल मे मिला, जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने हत्या करना कबुल किया और बताया कि मृतिका रूपा जगत उससे शराब मंगा रही थी, नही लाने पर बहुत गाली गलौच करने लगी और अपमानित की थी, जिससे क्षुब्ध होकर आरोपी ने शराब पीकर मृतिका को मारने का निर्णय लेकर घर पहुँचा जिसने दीवार फांदकर घर में घुसा और फिर विवाद करते हुए ईंट से मारकर नीचे गिराया फिर पत्थर से वार कर उसने हत्या कर दी, फिर मौके से भाग निकला,
मामले में पुलिस ने तमाम सबूत हासिल कर लिए है और आरोपी भागबली को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक उत्तम साहू, ए.सी.सी.यु. प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव, उप निरी. हेतराम सिदार, प्र. आर. बलवीर सिंह आरक्षक संजय कश्यप, मिथिलेश सोनवानी, रवि श्रीवास, भोप सिंह, आशीष वस्त्रकार, दीपक यादव, वीरेंद्र गंधर्व, सत्या पाटले की सराहनीय भूमिका रही।