पामगढ़ में घर घुसकर युवक की बेरहमी से पिटाई, चुड़ा से किया हमला, युवक हुआ लहूलुहान

जांजगीर जिला के पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक की घर घुसकर 2 युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी| एक युवक ने चुड़ा से सिर पर वार कर दिया| जिससे वह लहूलुहान हो गया| चिल्लाने की आवाज़ सुनकर पड़ोसी मौके पहुंचे और बीच बचाव किया| घटना की शिकायत पीड़ित युवक ने पामगढ़ थाना में की है| पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 452, 34 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है| घटना ग्राम घुठिया की है|


इसे भी पढ़े :-पामगढ़ : तेरे बाप के पैसे की दारू नहीं पीता, गर्भवती पत्नी की जमकर पिटाई, पति को शराब पीने से किया था मना 


 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घुठिया निवासी गुलशन कुमार पटेल पिता माखन लाल पटेल उम्र 25 साल 16/4/2024 के रात्री 8.30 pm अपने घर के दरवाजे के पास खड़ा था| उसी समय चुलमाटी के लिए डी.जे. बजाते और नाचते गांव के प्रशांत पटेल, शशी पटेल और गांव के कई लोग जा रहे थे| मेरे घर के सामने मुझे देखकर गाली बकने लगे मै गाली देने से मना किया|

 


इसे भी पढ़े :-जांजगीर में लखपति बनने उठाया खौफनाक कदम, बुकिंग के बहाने बनाई कार लूटने की योजना, चालक को उतारा मौत के घाट 


 

 

तो वे दोनों मां बहन कि गनदी गनदी गाली देते हूंए जान से मार देने के धमकी देते हूऐ मुझे मारने के लिए मेरे तरफ आने लगे| तो मै डर कर अपने घर के रूम मे गया| तो वे दोनो मेरे घर के रूम अंदर आ कर प्रशांत पटेल हाथ मे पहने अपने चुड़ा से दो तीन बार मेरे सिर मे मारा तथा शशी पटेल हाथ मुक्का से मेरे पेट व पिट मे मारा| जिससे मेरे सिर मे चोट लगकर खुन निकलने लगा| तब मै जोर जोर से चिलाया तो मेरे पड़ोसि मयाराम यादव एवं राजाबाबू श्रीवास बिच बचाव कर मना किये है|

 


इसे भी पढ़े :-CG : सहेली की शादी में पहुंची युवती से दुष्कर्म, दुल्हे के भाई ने दिया घटना को अंजाम


 

 

Join WhatsApp

Join Now