दूल्हे को जयमाला डालने के बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार, मौके पर मचा हड़कंप, दूल्हे ने फेंका सेहरा

दूल्हे को जयमाला डालने के बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार, मौके पर मचा हड़कंप, दूल्हे ने फेंका सेहरा : बिहार के मुंगेर जिले से एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है, जहां दूल्हे को जयमाला डालने के बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. बारात आई हुई थी, स्वागत किया गया. उसके बाद पारंपरिक रस्मों के मुताबिक जयमाल हुआ, बाराती खाना खा रहे थे. वहीं जयमाल होने के बाद दुल्हन रसगुल्ला खाने के बाद हाथ धोने के बहाने अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस खबर से मौके पर हड़कंप मच गया. लड़की के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

 

इसे भी पढ़े :-भाई की सारी प्रॉपर्टी पर दावा ठोक सकती है बहन, जाने उन परिस्थिति के बारे में

 

मामला मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत के सति स्थान गांव का है. गांव के रहने वाले अरुण मंडल की बेटी नंदनी उर्फ नेहा कुमारी की शादी होने जा रही थी. बारात आई थी लोगों परिवार और सगे संबंधियों के बीच खुशी का माहौल था लेकिन अचानक ऐसी खबर आई की सब सन्न रह गए.

See also  शादी के 33 साल बाद पता चला की दोनों हैं जुड़वाँ भाई-बहन, डॉक्टर ने किया खुलासा, सुनकर सभी रह गए सन्न 

 

इसे भी पढ़े :-बनारस में 5 शवों का नहीं होता अंतिम संस्कार, लौटा दी जाती हैं लाश, जानें रहस्यमयी परंपरा

 

वहीं लड़की के भागने के बारे में परिवार के लोगों को उस समय जानकारी मिली जब परिवार के लोग उसे मंडप में आने के लिए बुला रहे थे. लेकिन नेहा अपने कमरे से फरार थी. वहीं जब दूल्हा पक्ष के लोगों को जानकारी मिली की दुल्हन भाग गई है तो वो लोग भड़क गए. दूल्हे ने सेहरा फेंक दिया और बारातियों ने अपनी पगड़ी उतार कर फेंक दी. इसके बाद दूल्हा पक्ष के सभी लोग वहां से चले गए.

 

इसे भी पढ़े :-क्या झूठी एफआईआर रद्द होती है, जाने ये कैसे रद्द हो सकता है, क्या-क्या करना होता है

 

दूल्हे को जयमाला डालने के बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार, मौके पर मचा हड़कंप, दूल्हे ने फेंका सेहरा : दूल्हा पक्ष के लोगों को नाराज देख लड़की के परिजनों ने अपनी दूसरी लड़की से शादी करने की बात कही. काफी देर तक दूल्हा और उसके परिजनों को मनाते रहे, लेकिन वो लोग नहीं माने और गुस्सा होकर चले गए.वहीं दूल्हे के पिता अजय मंडल ने कहा कि हमारी चार बेटियां है और दो बेटे हैं. परिवार समेत दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं, पिछले साल बड़ी बेटी की शादी संग्रामपुर प्रखंड के बैजनाथपुर गांव के कपिलदेव मंडल के बेटे अमरजीत कुमार से तय की थी.

See also  सास और ननद ने बहू की जमकर लात घूसों से की पिटाई, पति कह रहा था और मारो, वीडियो वायरल 

 

इसे भी पढ़े :-चड्डी चोर महिला, पैंट उतारकर गिन्नी पड़ी पहनी हुई चड्डियाँ, विडियो देखकर आप भी हो जाएँगे हैरान

 

प्रेमी के साथ फरार हुई दुल्हन

पिछले साल छठ पूजा पर बेटी की शादी की तारीख रखी गई थी. हमने बारातियों के खाने की व्यवस्था की थी और दहेज का भी इंतजाम किया था. लेकिन जयमाला के बाद बेटी कमरे में चली गई, फिर उसे थोड़ी देर में शादी के लिए मंडप में बुलाया गया, लेकिन वह कमरे में नहीं थी. खोजबीन करने पर पता चला की वो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Munger Live (@mungerlive.in)