क्लासरूम में शादी : पश्चिम बंगाल की मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MAKAUT) की प्रोफेसर पायल बनर्जी इस समय चर्चा में हैं. वजह उनका एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक शादी का है, जिसमें प्रोफेसर पायल बनर्जी अपने ही छात्र के साथ क्लासरूम में वरमाला पहनाते और मांगे में सिंदूर भरवाते हुए दिखाई दे रही हैं. जब शादी वीडियो वायरल हुआ तो प्रोफेसर पायल बनर्जी को छुट्टी पर भेज दिया गया और जांच के आदेश दिए गए.
क्लासरूम में शादी : वहीं अब जो खबर सामने आ रही है, वो और भी चौंकाने वाली है. जानकारी के मुताबिक, प्रोफेसर पायल बनर्जी ने यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति को अपना इस्तीफा भेज दिया है. यूनिवर्सिटी सूत्रों के मुताबिक, पायल बनर्जी ने अपना इस्तीफा भेजा था, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया, क्योंकि यूनिवर्सिटी की अनुशासन समिति का निर्णय आना अभी बाकी है.
इसे भी पढ़े :-एलआईसी की बीमा सखी योजना, महिलाओं को ट्रेनिंग के साथ पैसा भी, जाने कैसे करें आवेदन
प्रोफेसर पायल बनर्जी ने दी सफाई
क्लासरूम में शादी : प्रोफेसर पायल बनर्जी ने कहा, “हमने क्लासरूम में केवल शादी का नाटक किया था. नाटक में डांस, म्यूजिक सब होता है, लेकिन वो सब नहीं दिखाया गया. केवल शादी वाले हिस्से को वायरल किया गया. ये एक सोची समझी साजिश है. अब सोशल मीडिया पर मेरा चरित्र हनन किया जा रहा है. इससे मेरे क्लास में पढ़ने वाले बच्चों की छवि भी खराब हो रही है.”
इसे भी पढ़े :-सिर्फ 12 हजार का निवेश, आपको बना सकता है करोड़पति, जाने इस योजना के बारे में
प्रोफेसर पायल बनर्जी का शादी करते वीडियो वायरल हुआ
क्लासरूम में शादी : बता दें कि एप्लाइड साइकोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड प्रोफेसर पायल बनर्जी का क्लासरूम में एक फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ शादी करते वीडियो वायरल हुआ था. इसकी वीडियो को देखने के बाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों ने उनकी आलोचना की थी और पायल बनर्जी पर कार्रवाई की मांग की थी. शुरुआत में प्रोफेसर पायल बनर्जी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर बताया था कि, “यह फ्रेसर्स वेलकम इवेंट में नए छात्र के नाटक की एक क्लिपिंग है, जिसे जानबूझकर वायरल किया गया है”.
क्या बोले यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति?
क्लासरूम में शादी : वहीं शुरुआत में यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति और रजिस्ट्रार ने कहा था कि यह तो प्रोफेसर पायल बनर्जी के पाठ्यक्रम का एक हिस्सा है. हालांकि जांच समिति की रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया कि यह कोई नाटक या साइकोड्रामा नहीं था. जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति तपस चक्रवर्ती ने बताया, ” जांच समिति ने प्रारंभिक रिपोर्ट मुझे सौंप दी गई है. जांच समिति के सदस्यों ने अन्य शिक्षकों और छात्रों से बात की और पाया कि यह कोई नाटक नहीं था, न ही कोई साइकोड्रामा था और न ही यह पाठ्यक्रम का हिस्सा था.
इसे भी पढ़े :-महतारी वंदन योजना में बड़ा बदलाव, रोके गए 38 हजार 54 हितग्राहियों का पेमेंट, चेक करें अपना खाता
प्रोफेसर पायल बनर्जी ने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट किया
क्लासरूम में शादी : वहीं शादी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रोफेसर पायल बनर्जी ने सोशल मीडिया पर अपने समर्थन में कई वीडियो पोस्ट किए थे. उन्होंने शुरू में इसे एक नाटक का हिस्सा बताया था, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि यह एक साइकोड्रामा का हिस्सा था. अब उनकी शादी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. प्रोफेसर ने पहले ही अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया है.
फर्स्ट इयर के छात्र संग प्रोफेसर ने क्लासरूम में रचाई शादी, विडियो वायरल, मचा बवाल