JJohar36garh News|राजस्थान के जयपुर में एक नई नवेली दुल्हन ने ऐसी हरकत की जिससे उसके ससुराल में हड़कंप मच गया. झोटवाड़ा इलाके का परिवार अपने घर बहू लाया. सभी सदस्य रिसेप्शन की तैयारी कर रहे थे. शादी के अगले दिन बहू ने ससुराल वालों से मार्केट से कुछ सामाना लाने का खबर बाहर निकली और फिर लौटी ही नहीं. सभी को उस वक्त हैरान हुई जब घर से रुपये और जेवर भी गायब थे. परिवार ने उसकी काफी तलाश की लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चल पाया. फिर पीड़ित परिवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इसके पास पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
लक्ष्मी नगर विष्णु विहार के रहने वाले पीड़ित का कहना है कि एक परिचित ने उसकी मुलाकात उत्तर प्रदेश की एक युवती से करा थी. फिर दोनों का रिश्ता तय हो गया. उस शख्स ने लड़की को जान पहचान वाला बताया था. इसके बाद अजमेर में दोनों की शादी हो गई. शादी के दो दिन बाद लड़के के परिवार वाले उनके रिसेप्शन की तैयारी कर रहे थे. इसमें परिवार के कई और लोग भी शामिल हुए. इसके अगले दिन बहू घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली और वापस नहीं आई.
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया है कि उसके परिचित ने उसे अपनी बातों में फंसाया. फिर यह रिश्ता तय किया. उसने कहा था कि वक्त रहते शादि कर लेनी चाहिए वरना जिंदगी अकेले गुजारनी पड़ेगी. उसी ने पूजा नाम की लड़की से मुलाकात कराई थी. उसने कहा था कि वह पूरा घर संभाल लेगी. फिर परिवार की रजामंदी पर शादी कराई गई थी.
पीड़ित युवक का कहना है कि धूम-धाम से शादी के बाद रिसेप्शन किया गया. फिर गृह प्रवेश हुआ. फिर पत्नी ने अगले दिन सुबह बाजार जाने की बात कही और घर से निकल गई. काफी देर तक वह लौटी नहीं. देर रात कर जब वह घर नहीं लौटी तो उसे काफी खोजा गया. अब युवक का कहना है कि झांसा देकर उसकी शादी कराई गई है.