बारिश के मौसम में गरम-गरम समोसे और हरी चटनी भला किसे नहीं अच्छी लगती है। अगर मौसम सुहावना तो वैसे ही समोसे-कचौरी की बिक्री बढ़ जाती है। लेकिन फिलहाल गाजियाबाद का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको समोसा खाने से घिन आने लगेगी। वैसे, तो खाना बनाने के दौरान होटलों में गंदगी के कई वीडियोज अक्सर दिख जाते हैं।
लेकिन ऐसा वीडियो आपने शायद पहले नहीं देखा होगा। वीडियो में आप देखेंगे कि समोसे की दुकान का एक कारीगर समोसा बनाने के लिए आलू धो रहा है। लेकिन आलू को वो एक बड़े से बर्तन में हाथों से नहीं बल्कि पैरों से धो रहा है। इतना भी कम नहीं था कि कारीगर चप्पल पहनकर और आलू के बर्तन में घुसकर आलू की सफाई कर रहा था।
चप्पलों से आलू को वो इस तरह रगड़ता है कि मिट्टी उसकी पूरी तरह से निकल जाए। वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने छिपकर इस वीडियो को शूट किया है और उसे इसकी भनक तक नहीं लगी। वीडियो में दिख रहे होर्डिंग पर ‘कुमार स्वीट्स कॉर्नर’ लिखा हुआ है। वीडियो को देखकर किसी का भी इतनी घिन आएगी कि वो समोसा या बाहर का खाना ही खाना छोड़ देगा।