अज्ञात वाहन को ठोकर से गाय की मौत, युवकों ने हटाया सड़क से VIDEO

Johar36garh (Web Desk)| पामगढ़ अकलतरा मुख्य मार्ग पर पकरिया नहर पुल के पास सड़क के बीचों बीच बुधवार की दोपहर एक गाय को अज्ञात बड़ी वाहन ने अपना चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई |  जिसे गांव के कुछ युवकों ने सड़क के किनारे किया|  जिससे यातायात बाधित न हो |
मुलुमुला थानांतर्गत ग्राम पंचायत पकरिया झुलन सड़क पुल के पास एक अज्ञात गाड़ी ने गाय को अपने चपेट में ले लिया जिससे मौके पर गया कि मौत हो गयी| गाड़ी चालक  ने गाय के सिर पर चक्का को चढ़ाते हुए भाग निकला जिससे गाय का सिर बुरी तरह चकनाचूर हो गया है।  घटना इतना दर्दनाक था कि मृत गाय की जीभ कट कर बाहर निकल गया है। जिसके वजह से कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई | लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी | गांव के सतेंद्र सुर्यवंशी, बिट्टू सारथी, सूरज डांडेकर ने देखा  और गाय को सड़क से हटाया |  जिससे आवागमन फिर चालू हो गया | घटना स्थल के पास स्थानीय ब्यक्ति भीमबली नायक ने अपने ट्रेक्टर से गाय को वहा से हटाया कर दूर किया। ताकि वहाँ रह रहे लोगो को किसी भी प्रकार का संक्रमण न फैले|

See also  छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी, लगभग 43 डिग्री पहुंचा पारा, तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/khokhri-me-mhila/

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/rahod-me-mila/

https://johar36garh.com/national-news/showchal-me-tharaya-gaya/