अजाक्स के रामकुमार जिला सचिव नियुक्त

0
393

जांजगीर चम्पा |  छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति व जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ (आजाक्स) जिला इकाई का गठन प्रांताध्यक्ष डॉ लक्ष्मण कुमार भारती के द्वारा व प्रांतीय पदाधिकारी पीएल रत्नाकर, पीएल महिपाल, डॉ अमित मिरी, श्यामलाम सितारे व जिलाध्यक्ष बीआर रत्नाकर की सहमति से रामकुमार डाहिरे शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार (चु) को जिला सचिव व प्रदीप कुमार लहरे सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला मेकरी को कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति से कर्मचारियों में हर्ष ब्याप्त है।