चिड़िया भगाने के लिए बनाया जोगाड़, देख पूरा गाँव ही खाली हो गया, देखें विडियो

सोशल मीडिया पर अजीबो गरीब चीजें वायरल होती रहती हैं. मगर अभी एक ऐसी चीज सामने आई है, जो आपने कभी नहीं देखी होगी. वायरल हो रहे वीडियो में किसान ने अपने खेत में एक डरावना पुतला लगाया. यह पुतला इतना डरावना है, जिससे सिर्फ चिड़िया या जानवर नहीं, इंसान भी डर के भाग जाए. लोग अपने खेतों में फसल को चिड़ियों और जानवरों से बचाने के लिए पुतले लगाते हैं. मगर किसान के पुतले का अवतार तो किसी की भी जान निकाल दे. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

 


इसे भी पढ़े :-देसी भाभी ने मचाया बवाल, हॉट ब्लाउज में दिखाई सेक्सी अदाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


 

किसान का डरावना पुतला

वायरल हो रहे वीडियो में किसान ने अपनी फसल बचाने के लिए खेत में एक पुतला लगाया. किसान ने पुतले को एक साइकिल के हैडल से स्प्रिंग से जोड़ दिया. साथ ही फिर स्वेटर और स्कर्ट पहनाकर पुतले के सिर पर स्कार्फ बांध दिया. किसान इतने में ही नहीं रुका. उसने पुतले को डरावना मुखौटा पहनाया और हाथों में लाल रंग के गल्व पहना दिए. इस पूरे हुलिए में वह पुतला काफी डरावना लगने लगा. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. लोग इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.

 


इसे भी पढ़े :-बुजुर्ग को अर्धनग्न कर बीच चौराहे पर पिटती रही महिला, लोग लेते रहे मजा, वीडियो हुआ वायरल


 

 

क्या कह रहे यूजर्स

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. वीडियो शेयर करने वाले अकाउंट NAUGHTYWORLD ने कैप्शन में लिखा- “चिड़िया ही उड़ानी है या पूरा गांव खाली कराना है.” इस वीडियो पर अब तक 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. वहीं 4 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- “ऐसे कोई रात को देख लेगा तो मौत ही हो जाएगी भाई.” दूसरे ने लिखा- “गलती से रात में टार्च मार ली थी यहां, 4 दिन तक मंदिर में सोया था.”

 

 


इसे भी पढ़े :-बेवड़े के सामने शेर भी हुआ ढेर, उल्टे पैर भागने पर हुए मजबूर, देखें विडियो


 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NAUGHTYWORLD (@naughtyworld)

 


इसे भी पढ़े :-बेरहम युवकों ने कुत्ते को बिल्डिंग से नीचे फेंका, बेबसी पर हसते भी रहे, बनाया विडियो


 

 

Join WhatsApp

Join Now