सड़क में समाया बुजुर्ग, टहलने के दौरान हुआ दिलदहला देने वाला हादसा, घटना कैमरा में हुआ कैद

कई बार रास्ते में चलते वक्त कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे देख आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो (Viral Video) में भी आपको देखने को मिलेगा। यकीनन आप जब इस नजारे को अपनी आंखों से देखेंगे तो आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। आप देख सकेंगे कि एक शख्स अचानक से चलते-चलते जमीन में समा जाता है।


इसे भी पढ़े :-खूबसूरत लड़कियों के पोस्टर देख याद आ गए चाचा को जवानी के दिन हुए ‘आउट ऑफ कंट्रोल’, देखें विडियो


 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक बुजुर्ग आदमी सड़क किनारे टहलता नजर आ रहा है। लेकिन अचानक आगे जाने पर सड़क में बड़ा सा गड्ढा हो जाता है और बुजुर्ग उसी गड्ढे में समा जाता है। दिल दहला देने वाली ये घटना देखने के बाद आपको अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं होगा। वायरल हो रहा ये वीडियो ब्राजील का बताया जा रहा है।

See also  मौत को टक से छूकर वापस आ गया शख्स, देखें वीडियो

 

अचानक से सड़क में समाया बुजुर्ग

 

ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Twitter Viral Video) पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि ऐसा किसी के साथ भी ना हो। बता दें, इस वीडियो को ‘@rtnoticias_br’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक सैकड़ों व्यूज आ चुके हैं। ऐसे में आपको ये वीडियो (Trending Video) कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

 


इसे भी पढ़े :-माँ ने जन्म लेते ही बच्ची को गाड दिया ज़मीन में, पुलिस ने 6 घंटे बाद निकाला जिन्दा, हैरत में पड़ गए सभी 


 

 

 

See also  वफादारी साबित करने खौलते तेल में हाथ डालने पर भाभी को किया मजबूर, ननद और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

 


इसे भी पढ़े :-दुल्हे की जगह पंडित का जूता चुरा लिए सालियों ने, साथ में मोज़े भी किए गायब, पता चलते ही नहीं रोक पाए हंसी