आज के समय में लोगों की मानसिकता बेहद अजीब हो गई है. कुछ पैसों के लालच में ऐसी हरकत करते हैं, जिसका असर दूसरे लोगों की हेल्थ पर पड़ता है. लेकिन कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं, जो बिना किसी कारण के ही घिनौनी हरकत करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं. बीते दिनों एक फालूदा वाले को अपना स्पर्म लोगों के फालूदा में मिलाते हुए देखा गया था.
इसे भी पढ़े : – मिलेगा दो करोड़ की हवेली, क्लिनिक और 2 करोड़ की एफडी, करनी होगी इस लड़की से शादी, देखें विडियो
इसके अलावा कई बार आपने ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें पानीपुरी वाला पेशाब मिलाता नजर आया. कभी कोई बेकरी वाला ब्रेड पर थूकता नजर आ जाता है. हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इसमें एक फलवाले को अपने तराजू के कटोरे में पेशाब करते देखा गया. लेकिन जब उसने ये देखा कि कोई उसे रिकॉर्ड कर रहा है तो पेशाब फेंक कर वो मासूम बनने की एक्टिंग करने लगा.
सड़क किनारे कर रहा था ऐसी हरकत
वीडियो को सड़क के किनारे रिकॉर्ड किया गया. रोड के किनारे खड़े एक शख्स ने देखा कि एक फल वाला ठेले पर पपीते बेच रहा है. उसने ठेला किनारे लगाया और तराजू का कटोरा लेकर सड़क के नाले की तरफ चला गया. फलवाला आराम से उसी कटोरे में पेशाब करने लगा. लेकिन तभी उसकी नजर कैमरे पर पड़ गई. इसके बाद उसने पेशाब को वहीं फेंक दिया.
इसे भी पढ़े : – घर में घुस रहा था कोबरा, चप्पल से मारा महीला ने, चप्पल ले भागा नाग, वायरल हुआ वीडियो
बन गया मासूम
कैमरा देखते ही फलवाला मासूम बन गया. उसने कटरो लेकर उसे वहां लगे नल के पानी से साफ़ किया. इसके बाद उसी कटोरे को, जिसमें उसने पेशाब किया था, तराजू पर रख दिया. इस कटोरे में ही फल तौल कर वो अपने ग्राहकों को देने के लिए बढ़ गया. फलवाला कटोरे में पेशाब क्यों जमा कर रहा था ये तो नहीं पता चल पाया लेकिन इस तरह की घिनौनी हरकत लोगों के हेल्थ पर बुरा असर डालती है. इसके बाद भी लोग ऐसी शर्मनाक हरकत करते नजर आ जाते हैं.
इसे भी पढ़े : – प्रेमी को भी साथ में रखना चाहती थी 3 बच्चों की माँ, पति के मना करने पर चढ़ी बिजली खम्भे पर, मचा हडकंप