बेटी की असफलता पर लोगों ने खूब उड़ाया मज़ाक, सफल होने पर माँ ने पूरे मोहल्ले में ढोल बजाकर मनाया जश्न, देखें विडियो

बच्‍चों की असफलता या गलतियों उन्‍हें कई बार बुली का शिकार होना पड़ता है। कभी रिश्‍तेदार, कभी पड़ोसी तो कभी दोस्‍त बच्‍चों की असफलता पर उनका मजाक उड़ाते हैं। परिणामस्‍वरूप बच्‍चे अवसाद का शिकार होने लगते हैं हालांकि माता-पिता बच्‍चों पर पड़ने वाले इस सामाजिक दबाव को बखूबी समझते हैं और अपने बच्‍चों को ऐसी परिस्थितियों से लड़ना भी सिखाते हैं।

 


इसे भी पढ़े :-सास और ननद ने बहू की जमकर लात घूसों से की पिटाई, पति कह रहा था और मारो, वीडियो वायरल 


 

ये बातें हम इसलिए कह रहे हैं क्‍योंकि इसी घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, किसी गांव में एक लड़की को तीन साल तक उसकी असफलता पर पड़ोसियों के ताने सुनने को मिले। इस माहौल के बावजूद लड़की ने हिम्‍मत नहीं हारी और डटी रही। बाद में जब उसे सफलता मिली तो लड़की की मां ने पूरे मोहल्‍ले में गाजे-बाजे के साथ पड़ोसियों के घर बाहर खुशी मनाकर उनकी बोलती बंद करने का काम किया।

 


इसे भी पढ़े :-एक दो नहीं बल्कि 35 शादियां कर चुकी है यह दुल्हन, सुहागरात से पहले गहने और नगदी लेकर हो जाती है फरार


 

 

एक्‍स पर वायरल हो रहा वीडियो

 

सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर @jpsin1 नामक हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट किया गया है। वीडियो में लिखा है कि, ‘तीन साल तक बेटी के लिए ताने सुन रही थी ये मां, आखिरकार जब बेटी सफल हुई, मां ने ढोल बजाके पूरे मोहल्‍ले के पड़ोसियों को अच्‍छे से सबक सिखाया।’ वीडियो में आप देख सकते हैं कि, वो मां कैसे ढोल बजाकर पड़ोसियों के दरवाजे के बाहर उनके सामने अपनी बेटी की सफलता का जश्‍न मना रही है और पड़ोसी केवल मुस्‍कुरा कर संतोष कर रहे हैं। हालांकि बेटी अपनी मां को ऐसा करने से रोकती हुई भी दिख रही है।

 


इसे भी पढ़े :-वरमाला के समय डायन बनी दुल्हन, मची खलबली, देखें विडियो


 

 

 

यूजर्स ने किया रिएक्‍ट

 

इस वीडियो को अब तक एक्‍स पर छह जार से ज्‍यादा लोगों ने लाइक किया है। एक यूजर ने कहा कि, ‘सही किया ईंट का जबाब गोले दाग कर दिया।’ दूसरे यूजर ने कहा कि, ‘मां को सैल्‍यूट।’ तीसरे यूजर ने कहा कि, ‘यह भी वक्त का पहिया है एक मां को कितने ताने और कितनी पीड़ा सहन करना पड़ा होगा और आज उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा लेकिन एक मां ने बहुत ही संघर्ष किया वह कहते हैं ना हार कर जीतने वाले की कभी हार नहीं होती उसको पता है हार के आगे ही तो जीत होती है क्योंकि मां के आगे तो भगवान को झुकना…।’ चौथे यूजर ने कहा कि, ‘बिटिया शील संकोच संस्कार मे मां को रोक रही है।’

 


इसे भी पढ़े :-बारात से पहले दुल्हन ने किया दुल्हे को फ़ोन, फिर तबाह हो गए अरमान, मामला पहुंचा थाना


 

(डिस्‍क्‍लेमर: इस खबर में बताए गए सभी तथ्‍य सोशल मीडिया पर वायरल दावों पर आधारित हैं। हमारा न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है।)

 


इसे भी पढ़े :-चलती बाइक पर युवक-युवती का अश्लील हरकत, वीडियो जमकर वायरल, आने लगे प्रतिक्रिया 


 

 

Join WhatsApp

Join Now