सरेआम साली ने कर दी चप्पल से जीजा की पिटाई, विडियो हुआ वायरल 

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। यूं तो जीजा साली के नोक झोंक के किस्से बहुत सुने हैं लेकिन राह चलते पिटाई का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। जीजा को उसकी सगी साली ने चप्पलों से पिटाई कर दी और लोग बाग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे।

 


इसे भी पढ़े :-पार्क में चादर ओड़कर कप्पल कर रहे थे सेक्स, विडियो देख भड़के लोग


 

मामला बड़ा गांव नगर में शुक्रवार के दिन का है। इसमें में जीजा पत्नी और साली शामिल थे। किसी बात को लेकर जीजा और साली में इतना विवाद बढ़ा कि साली ने जीजा की चप्पल से पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

हाई वोल्टेज का ड्रामा के प्रत्यक्षदर्शी रामकुमार यह जानकारी मुताबिक तीनों लोग बस स्टैंड के पास बैठे हुए थे। तभी अचानक से उन तीनो में बहस हुई। इसके बाद साली ने अपने जीजा चप्पल से पिटाई कर दी। राम कुमार ने बताया कि यह टीकमगढ़ से लगे हुए जनपद छतरपुर की बडेरा गांव के निवासी है।

See also  महिला के गले में फंसी जिंदा मछली, ऑपरेशन कर निकली गले मछली, बाल-बाल बची महिला जान

 


इसे भी पढ़े :-घुंघट उठाते ही दुल्हे को लगा जोर का झटका, जाने दुल्हन को देख क्यों भड़का, देखें विडियो


 

बताया जा रहा है कि तीनों लोग टीकमगढ़ जिले की मोहनगढ़ में शादी समारोह अकरम में गए हुए थे। कार्यक्रम में शामिल होकर जब अपने गांव जाने के लिए बड़ा गांव स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे। इस टाइम यह घटना हो गई। जहां साली अपने जीजा पर चप्पल लेकर टूट पड़ी और उनकी पिटाई कर दी। इस मारपीट के बाद जीजा उसकी पत्नी और अपने बच्चों को साथ लेकर के अपने गांव के लिए रवाना हो गए। वहीं, साली घटनास्थल पर बैठी रही।

 


इसे भी पढ़े :-साड़ी की दुकान में भिड़े दो सांड, मचाया जमकर उत्पात, विडियो वायरल


 

प्रत्यक्षदर्शी के जानकारी मुताबिक अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह किस कारण से तीनों में विवाद हुआ। हालांकि जिस दौरान साली अपने जीजा की पिटाई कर रही थी उस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। जिसके बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

See also  मस्ती कही बन ना जाए जानलेवा, बाइक पर 12 बच्चों के साथ निकले सैर पर, सभी की जान जोखिम में, देखें विडियो

 


इसे भी पढ़े :-शादी के स्टेज पर डांस कर रही बेटी पर भड़की माँ, विडियो देखें फिर हुआ क्या


 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salaam TV (@salaamtvnews)

 

 


इसे भी पढ़े :-बॉयफ्रेंड से मिलने oyo गई लड़की, लोकेशन ट्रेस कर पहुँच गई माँ, फिर हुई धुनाई, देखें विडियो