वरमाला के समय डायन बनी दुल्हन, मची खलबली, देखें विडियो

शादी को लेकर लोग काफी उत्साहित रहते हैं जिसकी तैयारियां भी कई महीनों पहले से शुरू हो जाती हैं, ताकि किसी भी तरह की कोई अनियमितता न हो। यही वजह है कि जब भी कोई भारतीय शादी का वीडियो इंटरनेट पर आता है तो वह तेजी से लोगों के बीच वायरल हो जाता है। कई बार हम इन्हें देखकर एन्जॉय करते हैं और साथ ही कई चीजें ऐसी भी होती हैं जिन्हें देखकर हम दंग रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच वायरल हो रहा है. जिसमें दुल्हन का ये रूप देखकर आप जरूर डर जाएंगे।

 


इसे भी पढ़े :-बेरहम युवकों ने कुत्ते को बिल्डिंग से नीचे फेंका, बेबसी पर हसते भी रहे, बनाया विडियो


 

शादी के दौरान घराती और बाराती जयमाला की रस्म के लिए काफी उत्सुक रहते हैं क्योंकि दोनों परिवारों के लोग एक साथ नजर आते हैं, लेकिन अगर अचानक दुल्हन का ‘मंजुलिका’ रूप स्टेज पर आ जाए तो क्या होगा? ये बात आपको अजीब लग सकती है, लेकिन इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दुल्हन का रूप देखकर हर कोई हैरान रह गया।

See also  गोल्डन ईगल ने हिरण को दबोच ले उड़ा आसमान में देखकर सभी हैरान, विडियो वायरल 

 


इसे भी पढ़े :-हाथी की बुधिमन्ता, वो जानता था स्टूल के बिना उतर नहीं पाएंगा, टेंपो में चढ़ने के बाद अपने साथ ले गया स्टूल


 

17 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर सभी रिश्तेदार मौजूद हैं. दूल्हा वरमाला पकड़े हुए दुल्हन को देख रहा है, जबकि दुल्हन सोफे पर खुशी से बैठी हुई है. इसके बाद वह अचानक से अपनी आंखें नाचने लगती हैं और दूल्हे की तरफ देखकर जोर-जोर से हंसने लगती हैं. ये देखकर बेचारा दूल्हा डर जाता है. आखिर में माहौल ऐसा बन जाता है कि दूल्हा डर जाता है और सोफे के पीछे चला जाता है।

 


इसे भी पढ़े :-चिड़िया भगाने के लिए बनाया जोगाड़, देख पूरा गाँव ही खाली हो गया, देखें विडियो


 

इस क्लिप को @byomkesbakshy ने एक्स पर पोस्ट किया है. इसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है मां आ गई हैं.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘इतना ड्रामा करने की क्या जरूरत थी?’ हालाँकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। ये वीडियो कहां का है?

See also  छोटे भाई की पत्नी से चला चक्कर, पत्नी भागी घर छोड़कर, अब घर में छिड़ी महाभारत, भाई को किया लहूलुहान

 


इसे भी पढ़े :-सास और ननद ने बहू की जमकर लात घूसों से की पिटाई, पति कह रहा था और मारो, वीडियो वायरल 


 

 

 


इसे भी पढ़े :-एक दो नहीं बल्कि 35 शादियां कर चुकी है यह दुल्हन, सुहागरात से पहले गहने और नगदी लेकर हो जाती है फरार